Info
हमर चिरई हमर चिन्हारी
गिधवा, नगधा, परसदा, मुरकुटा और एरमशाही आर्द्रभूमि समूह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित हैं। यहां की आर्द्रभूमि, पक्षियों विशेषरूप से प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल पर्यावास प्रदान करती है। इन पक्षियों को देखने हर साल दूर-दूर से लोग यहाँ पर आते हैं। यह स्थान राजधानी रायपुर से 63 किलोमीटर एवं दुर्ग से 108 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। कुछ साल पहले तक सूखे के कारण यह दोनों जलाशय पूरी तरह सूख गए थे लेकिन बीते दो सालों में पानी के साथ पक्षी और इसकी रौनक वापस आ गयी. इनमें 150 से ज्यादा प्रकार के पक्षी हैं जिनमे स्थानीय एवं प्रवासी दोनों ही शामिल हैं। पक्षियों का स्थान प्रकृति में अहम् होता है क्योंकि वे परागन, बीजो के फैलाव, कीट-पतंगों के नियंत्रण तथा आहार श्रृंखला के संतुलन में आवश्यक भूमिका निभाते है। साथ ही साथ यह पक्षी एक संतुलित पारिस्थितिक तंत्र के भी सूचक होते हैं.
HAMAR CHIRAI HAMAR CHINHARI यूट्यूब चैनल निस्वार्थभाव से सभी आम जनों के जानकारी हेतु समर्पित है।
जय हिंद जय भारत
जय छत्तीसगढ़ महतारी
#RAMESH_KUMAR
Contact us :- cgwetland@gmail.com
Tags
Stats
Joined Invalid Date
0 total views