जबसे फ़िल्मी संगीत का सफर शुरू हुआ!तबसे इस सफर में चलने वाले गीत हमारे जीवन के हर पहलु से जुड़े हैं,ये गीत हमारे दुःख हमारे सुख हमारे रोमांच के साथी हैं. ये गीत भी जन्म लेते हैं मगर अमर हो जाने के लिए ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी हमारी रूह को सुकून दे सकें.कैसे होता है गीतों का जन्म ,कैसे इन गीतों से जुड़े गीतकार ,संगीतकार और सिंगर्स इन गीतों को जन्म देते हैं.इनके पीछे का मर्म ,ख़ुशी ,हंसी और ठहाके वो हर अनछुए पहलु हम छूने की कोशिश करेंगे.ताकि आप उनसे रूबरू हो सकें.