4 months ago • Chhotu Foundation

Happy Birthday to our Real-Life Hero, Rickey Sir!

Founder of Chhotu Foundation, you're an inspiration to us all! Your selfless dedication to helping others is a beacon of hope and kindness.

We're grateful for your tireless efforts to make a difference in people's lives. You're a shining example of compassion, generosity, and humility.

Here's to many more years of love, laughter, and adventure! May your birthday be filled with joy, happiness, and all your favorite things.

Thank you for being an incredible role model and a constant source of inspiration.

Team Chhotu Foundation 

1 year ago • Chhotu Foundation

#आइये_मिलकर_इनकी_भी_दिवाली_मनायें …

Contribute any amount for Diwali celebration 

Bank details
Account No- 41837244714
IFSC - SBIN0013484
Bank name- State Bank Of India

Account holder name- Chhotu Foundation

All the donations will be tax exempted under 80G 

1 year ago • Chhotu Foundation

#रक्षाबंधन_एक_मुहिम 

त्यौहार तो बहुत आते हैं लेकिन हर कोई उन्हें मना नहीं पाता, इसलिए हर साल की तरह इस बार भी हम आपके लिए खास राखियां लेकर आ गए हैं।
वो राखियां जो किसी की मदद करती हैं, किसी का त्यौहार मनवाती हैं, किसी को नए कपड़े दिलाती हैं और किसी को खुश कर जाती हैं।😊

वो बहनें जिनका त्यौहार आर्थिक कारणों से फीका रहा जाता है, उन्हें हम राखी बनाना लंबे समय से सिखा रखे हैं, और अधिकतर अब इसमें निपुण हो चुकीं हैं, इन राखियों को बनाने में वो एक ही आस में मेहनत करती हैं कि उनका त्यौहार भी खुशी से मन जाएगा, लेकिन वो त्यौहार मनेगा तब ही..जब आप उनकी बनी हुई राखियां खरीदेंगे। 

अगर आप भी पूरे साल सोचते हैं कि किसी की मदद कर पाएं लेकिन कुछ  कुछ वजह से नहीं कर पाते, तो ये वही समय है जब आपके कुछ राखियां खरीदने मात्र से किसी की बहुत बड़ी मदद हो जाएगी। 

इस भाई-बहन के पावन त्यौहार पर आप राखियां तो जरूर खरीदेंगे लेकिन अगर आप हमसे खरीदेंगे तो कुछ लोग अपना त्यौहार खुशी से मना सकेंगे, और अगर ना भी खरीदें तो इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर कर दीजिएगा।🙏

राखियां खरीदने के लिए नीचे दिए गए वॉट्सएप लिंक पर क्लिक करके सभी राखियां के डिजाइन आप देख सकते हैं और अपनी पसंद की राखी खरीद सकते हैं।

 https://wa.me/c/919761677779 

आइए, इस रक्षाबंधन भाई के लिए रखी खरीदकर किसी बहन की मदद कर दें🙏🏻

नोट - आपके द्वारा मंगाई गई राखियां उचित पैकिंग के साथ आप तक पहुंचाई जाएगी। 

1 year ago • Chhotu Foundation

#Behind_the_Scene ...
 #एक_प्रेरणादायक_आपबीती 

बबीता जी! जो दिल्ली की रहने वाली एक मध्यम वर्गीय ग्रहणी हैं, जो लंबे समय से मुझसे सम्पर्क करने का प्रयास कर रही थीं,हालांकि मैसेज के माध्यम से सम्पर्क हुआ भी, पर काम की व्यस्तता या कुछ परिस्थितियों के कारण मैं कई बार जवाब नहीं दे पाया।

बबीता जी ने मुझे कई बार लिखा कि "भईया मेरे पास कुछ नई साड़ियाँ हैं जो गरीब-जरूरतमंद महिलाओं के काम आ सकती हैं अगर आप आ सकें? तो कृपया ले जाइए।"
और फिर एक बार मैंने ये मैसेज पढ़ा भी और जाने के लिए मन भी बनाया, पर फिर वही कि किन्हीं कारणों से नहीं जा पाया, दुर्भाग्यवश करीब एक महीना बीत गया।

उसके बाद कल बबीता जी का एक बार फिर मैसेज आया कि "भईया आप आये नहीं? कल मेरा जन्मदिन है, अगर आप आकर साड़ियाँ ले जाते तो मुझे बहुत खुशी होती" इतना पढ़ते ही मैं आज कुछ कामों को टालकर इनके घर गया।

घर जाकर देखा तो क्या बबीता जी, और क्या बच्चे? मुझे सब पहले से ही जानते थे, छोटे बच्चे ने देखते ही कहा कि "ये तो वही भईया हैं जो सबकी मदद करते हैं" बड़े बेटे ने बताया कि "मम्मी जी आपकी वीडियो बहुत देखती हैं और आपके कार्यों से बहुत प्रभावित हैं, हमें भी आपके जैसा ही करने की सीख देती हैं।"

बबीता जी ने मेरे पहुँचने पर खूब आवभगत की, जिसका मैं बिल्कुल भी आदि नहीं हूँ। 
फिर कुछ देर बातें करने के बाद उन्होंने वो साड़ियाँ मुझे दी, जो वो लम्बे समय से मुझ तक पहुंचाना चाहती थीं। 

क्यों कि आज बबीता जी के जन्मदिन के साथ-साथ उनकी शादी की वर्षगाँठ भी थी, तो उन्होंने मेरे लिए घर में बनाये हुए कुछ लड्डू भी रख दिये,
और साथ ही हमारे सेवा कार्यों में 1 हजार रुपये का योगदान भी दिया, जिसे मेरे द्वारा लाख मना करने के बाद भी दे दिया और कहा "कि बाहर जाकर पैसे यूहीं खराब करने से अच्छा है कि मैं ये पैसे आज के दिन आपको दूँ, जिससे आप इसका सद्पयोग कर सही जगह लगा पायें।" 

मैं शब्दों में बता नहीं सकता कि मुझे कैसा महसूस हुआ, एक पल को तो मैं इस विश्वास का ऋणी हो गया। 

फिर मैं वो साड़ियाँ लेकर लौट आया और आकर देखा कि एक- एक साड़ी एक दम नई और बहुत अच्छी हैं।
कई बार ऐसा हुआ है कि कुछ लोगों ने हमें गरीब जरूरतमंद लोगों को कपड़े देने के बहाने, अपने घर का कचरा भरकर दे दिया है।

बेशक बबीता जी मुझसे और मेरे कामों से प्रभावित हों, पर सच ये है कि आज मैं उनके सामने नतमस्तक हूँ।
काश स्वयं से पिछड़े और जरूरतमंदों के लिए ऐसी सहयोग भावना सभी की हो जाये तो ये गरीबी-बेबसी  समाप्त हो जाए। 

बस ये थी आज की मेरी आपबीती अगर आप भी बबीता जी की सोच से प्रभावित हुए हैं तो आज उनका जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ दोनों हैं, बधाई देना तो बनता है... 

1 year ago • Chhotu Foundation

#शोक_समाचार ...
दुनियाँ के सबसे अमीर आदमी, अब इस दुनियाँ में नहीं रहे...
फिलहाल निःशब्द😔 

2 years ago • Chhotu Foundation

💐🎂 Happy Birthday 🎂💐 

2 years ago • Chhotu Foundation

2 years ago • Chhotu Foundation

2 years ago • Chhotu Foundation

Order Now -  https://chhotu-foundation.company.site/ 

Order on Whatsapp - 9761677779 

2 years ago • Chhotu Foundation

ध्यान देने वाली बात है कि...
इसी तरह बहुत से लोग ध्यान नहीं देते।