Info
आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक और समग्र वैद्यक-शास्र चिकित्सा पद्धति है। जब आयुर्वेद का संस्कृत से अनुवाद करे तो उसका अर्थ होता है "जीवन का विज्ञान" (संस्कृत मे मूल शब्द आयुर का अर्थ होता है "दीर्घ आयु" या आयु और वेद का अर्थ होता हैं "विज्ञान"।
आयुर्वेद के माध्यम से ना केवल हम निरोगी रह सकते हैं बल्कि अपने परिवार व अपने समाज को भी निरोगी रखने में मदद कर सकते हैं। भारत के इसी प्राचीन विज्ञान को आगे बढ़ाने में हमारे देश में अनेकों महापुरुष हुए जिन्होंने अपना अपना योगदान देकर इस आयुर्वेद नामक संपूर्ण विज्ञान को आगे बढ़ने में मदद किया। इन्हीं महापुरुषों में राजीव दीक्षित जी का नाम भी आता है इन्होंने ना केवल आयुर्वेद बल्कि स्वदेशी आंदोलन को भी आगे बढ़ाया।
इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से हम स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी के व्याख्यानो को प्रस्तुत करेंगे जिसे सुनकर आप स्वयं को ज्यादातर बीमारियों से बचा सकते हैं तथा निरोगी रखने में स्वयं की मदद कर सकते हैं।
Tags
Stats
Joined Invalid Date
0 total views