Info
जब प्रभू परमात्मा ईश्वर खुदा अल्लाह God वाहेगुरु दयावान हैं तो उनकी संतानो को भी दयावान बनना चाहिये , इसलिए सभी जीवों पर दया करें शाकाहारी बनें 🌿 🙏🏻
🌼परम संत बाबा जयगुरूदेव जी महाराज 🌼 ने बताया -
मनुष्य को परमात्मा को प्राप्त करने का अधिकार समान रूप से मिला है फिर चाहे वो अमीर हो या ग़रीब छोटा हो या बडा चाहे किसी धर्म या जाती का हो। और वो जीते जी ही प्राप्त किया जा सकता है मरने के बाद नहीं ।हम यह सोचते की हमारे पूर्वज मरने के बाद स्वर्ग चले गए या बैकुंठ चले गए या खुदा या God के पास चले गए तो उनकी कोई चिट्ठी पत्रि हमारे पास आयी कि मे स्वर्ग पहुच गया हूँ और तुम भी चले आना । मरने के बाद बच्चा मिलने वाला नही है । इसिलए खोज करो उन महत्माओ की उन संतो फकीरो की जिन्होने उसे जीते जी प्राप्त किया हो वही तुम्हे उस खुदा ईश्वर God का जीते जी दर्शन करा सकते हैं । तब तुम मरने के बाद अपने देश अपने मालिक के पास पहुच पाओगे ।
🌼बाबा जयगुरूदेव 🌼
ये यूट्यूब चेनल किसी संस्था या संघ या किसी संगठन द्वारा नही चलाया जा रहा है
Mail id - madhur.111.my@gmail.com
Tags
Stats
Joined Invalid Date
0 total views